12 लाख दहेज लेने के बाद भी बहू को प्रताड़ित करना पड़ा भारी, पति समेत पांच पर मुकदमा

हल्द्वानी में रामपुर रोड निवासी युवती ने शादी के एक साल बाद ही पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 02:34 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 02:34 PM (IST)
12 लाख दहेज लेने के बाद भी बहू को प्रताड़ित करना पड़ा भारी, पति समेत पांच पर मुकदमा
12 लाख दहेज लेने के बाद भी बहू को प्रताड़ित करना पड़ा भारी, पति समेत पांच पर मुकदमा

हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी में रामपुर रोड निवासी युवती ने शादी के एक साल बाद ही पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड एसकेएम स्कूल के पास रहने शुरभि का विवाह दस जुलाई 2019 को जवाहर बाजार सादाबाद जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश) संग हुआ था। सुरभि का कहना है कि विवाह बाद से ससुर 15 लाख रुपए की दहेज डिमांड कर रहे थे। जबकि सगाई और फिर रामनगर रिसोर्ट में हुई शादी के दौरान मायके वालों ने नौ लाख रुपए दिए थे। बाद में कुछ धनराशि ससुरालियों को दी। कुल मिलाकर साढ़े 12 लाख रुपए दिए जा चुके थे।

उसके बावजूद विवाह से पहले ढाई लाख और लिए गए। पीड़िता का कहना है कि इतना देने के बावजूद ससुराल पक्ष के लोग उसे और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। सुरभि का कहना है कि बीस जुलाई 2020 को उसके साथ हुई मारपीट में काफी चोट भी आई। हालांकि, तब भी वो लोकलाज के डर से सब कुछ सहती रही। और उसके बाद सितंबर में यह कहते हुए हल्द्वानी यानी मायके छोड़ गए कि दहेज देने पर ही बेटी को ससुराल में रखेंगे। वहीं, एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि मामले में पति शेखर, ससुर देवेंद्र, सास रागनी, देवर प्रफुल्ल और ननद शिवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी