अकेलेपन से तंग आकर बुजुर्ग दंपती ने की खुदकुशी, पत्‍नी ने जहर खाया, पति ने आग लगाई

पीलीकोठी रोड स्थित कुंवर कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति ने संदिग्ध हालत में सुसाइड कर लिया। महिला ने जहर खाकर जान दी तो पति ने आग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 01:12 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 07:43 PM (IST)
अकेलेपन से तंग आकर बुजुर्ग दंपती ने की खुदकुशी, पत्‍नी ने जहर खाया, पति ने आग लगाई
अकेलेपन से तंग आकर बुजुर्ग दंपती ने की खुदकुशी, पत्‍नी ने जहर खाया, पति ने आग लगाई

हल्द्वानी, जेएनएन। शहर के पीलीकोठी में शुक्रवार को घटी एक हृदय विदारक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। यहां की कुंवर कॉलोनी के एक घर में बुजुर्ग दंपती के शव मिले। दोनों वर्षों से अकेले ही रह रहे थे। घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने पुलिस व दमकल टीम को सूचना दी, जिसके बाद घर के दरवाजे तोड़े गए। लोग अंदर पहुंचे तो मंदिर के कमरे में रिटायर्ड अफसर का झुलसा हुआ शव पड़ा था तो बेडरूम में बेड पर उनकी पत्नी की शव था। पुलिस पत्नी की खुदकुशी करने के बाद पति के खुद पर आग लगाकर जान देने की आशंका जता रही है। दपंती के दो बेटे हैं, जो पुणे व हरिद्वार में रहते हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। 
मूल रूप से बागेश्वर निवासी नंदन सिंह परिहार (73) पत्नी कमला परिहार (70) के साथ कुंवर कॉलोनी स्थित मकान में अकेले रहते थे। बुजुर्ग व्यक्ति सांख्यिकी विभाग व महिला शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त थीं। आइबी में तैनात दंपती का बड़ा बेटा धीरेंद्र हरिद्वार व आर्मी में डॉक्टर छोटा बेटा महेंद्र पुणे में रहता है। शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मुखानी थाने ने दमकल वाहन बुलाया। दरवाजा तोडऩे के बाद पुलिस अंदर गई तो मंदिर के कक्ष में बुजुर्ग नंदन का अधजला शव पड़ा था। उन्होंने सिलेंडर जलाकर खुद को आग लगाई थी। इस बीच बेडरूम में दाखिल होने पर पता चला कि कमला परिहार बेड पर मृत पड़ी हैं, जिसके बाद दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।
सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने बताया कि मामला आत्महत्या से जुड़ा है। कुछ खाने की वजह से महिला की मौत हुई होगी। उसके बाद पति ने सदमे में आकर सुसाइड कर लिया। एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार व पुणे में रहने वाले बेटों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं दंपती की मौत की खबर इलाके में फैलने पर घर में लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई इस घटना को लेकर स्तब्ध दिखा।

यह भी पढ़ें : हर चार मिनट में भारत की सड़कों पर एक व्यक्ति की मौत, जानिए क्‍या है वजह

chat bot
आपका साथी