डीएसए व लेक ब्रिज ठेके की प्रक्रिया उलझी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : नगर पालिका के सभागार में तल्लीताल स्थित लेकब्रिज व फ्लैट्स पार्किग के ठेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Mar 2018 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 06:26 PM (IST)
डीएसए व लेक ब्रिज ठेके की प्रक्रिया उलझी
डीएसए व लेक ब्रिज ठेके की प्रक्रिया उलझी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : नगर पालिका के सभागार में तल्लीताल स्थित लेकब्रिज व फ्लैट्स पार्किग के ठेके के लिए ऑनलाइन नीलामी हुई। लेकब्रिज के लिए पांच ठेकेदारों ने आन लाइन टेंडर भरे थे जबकि पार्किग के लिए बाटला कांट्रेक्टर व दीवान सिंह फत्र्याल ने ऑनलाइन टेंडर भरे थे जिसमें से दीवान सिंह फत्र्याल के आन लाइन व आफ लाइन दोनों ठीक थे, जबकि बाटला कांट्रेक्टर का आफलाइन टैंडर पूरा नहींथा।

बुधवार को पालिका ईओ रोहिताश शर्मा के निर्देशन में चली प्रक्रिया में लेकब्रिज में पांच ठेकेदारों ने आन लाइन टेंडर भरे थे। जिसमें तीन आन लाइन व दो आफ लाइन है। जिसमें से तीन ठेकेदारों के सभी कागजात पूरे थे जबकि दो के अधूरे थे। ईओ ने कहा कि शनिवार को सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। साफ किया कि यदि इस प्रक्रिया में विलंब हुआ तो पालिका स्वयं लेकब्रिज व पार्किग का जिम्मा सभालेंगी। इस मौके पर कोषाधिकारी मामुर जहां, नगर पालिका के लेखाकार राहुल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी