डीआइजी हर थाने से मांग रहे गरीबों की लिस्ट, बोले-कोशिश करेंगे कोई भी भूखे पेट न सोए

गरीबों को ठंड में कंबल-रजाई बांट गर्मी का अहसास कराने वाले डीआइजी जगतराम जोशी ने सभी थानों से गरीब व असहाय लोगों की लिस्ट भी मांगी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 08:44 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 08:44 AM (IST)
डीआइजी हर थाने से मांग रहे गरीबों की लिस्ट, बोले-कोशिश करेंगे कोई भी भूखे पेट न सोए
डीआइजी हर थाने से मांग रहे गरीबों की लिस्ट, बोले-कोशिश करेंगे कोई भी भूखे पेट न सोए

हल्द्वानी, जेएनएन : गरीबों को ठंड में कंबल-रजाई बांट गर्मी का अहसास कराने वाले डीआइजी जगतराम जोशी ने सभी थानों से गरीब व असहाय लोगों की लिस्ट भी मांगी है। कुमाऊं के सभी पुलिस अधिकारियों को व्यवस्था बनाने को कहा गया है। डीआइजी ने बताया कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि कोई भूखा न रहे। सामाजिक संगठन से लेकर संस्थाओं का भी इस काम में सहयोग लिया जा रहा है।

मौजूदा दौर में हर कोई घर में राशन-सब्जी भरकर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहा है। मगर संकट उनके समक्ष पैदा हो चुका है जो मजदूरी और ठेकेदार के वहां दिहाड़ी कर अपना व परिवार का पेट पालते थे। इन सभी लोगों का गुजारा करवाने की जिम्मेदारी अब पुलिस उठा रही है। डीआइजी जगतराम जोशी ने हल्द्वानी के सभी थानों से सूची मांगने के साथ अन्य जनपदों के पुलिस अधिकारियों को भी सामंजस्य बनाकर काम करने को कहा है। जोशी के मुताबिक इस काम में कई लोग मदद कर खाने का सामान जुटवाने में सहयोग कर रहे हैं। कमी रहने पर पुलिस अपने स्तर से भरपाई कर रही है। बताया कि गरीबों के सामने खाने की दिक्कत नहीं आएगी।

मंडी से ज्योलीकोट तक बंटा भोजन

शनिवार को काठगोदाम पुलिस ने 100, बनभूलपुरा पुलिस ने 270, मंडी पुलिस ने 25 लोगों को राशन-खाना दिया। ज्योलीकोट चौकी और मुखानी थाने ने भी गरीब व मजदूरों का पेट भरा। सभी अपने-अपने एरिया के उन लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं जो इस नेक काम में हर समय मदद को तैयार है।

यह भी पढें 

भूख से मरने की झूठी खबर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले भाजपा पार्षद पर मुकदमा 

=  छोटे रिटेलरों ने बड़े व्‍यापारियों पर कालाबाजारी करने का लगाया आरोप 

chat bot
आपका साथी