पिथौरागढ़ के युवक का शव काठगोदाम के छोटी नहर से बरामद nainital news

पिथौरागढ़ के युवक का शव काठगोदाम में छोटी नहर में पड़ा मिला। सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाला युवक बुधवार की शाम भाई से रिश्तेदार के रानीबाग स्थित घर जाने की बात कहकर निकला था।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 10:26 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 10:26 AM (IST)
पिथौरागढ़ के युवक का शव काठगोदाम के छोटी नहर से बरामद nainital news
पिथौरागढ़ के युवक का शव काठगोदाम के छोटी नहर से बरामद nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : पिथौरागढ़ के युवक का शव काठगोदाम में छोटी नहर में पड़ा मिला। सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाला युवक बुधवार की शाम भाई से रिश्तेदार के रानीबाग स्थित घर जाने की बात कहकर निकला था। युवक के माथे पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस नशे की हालत में नहर में गिरने से सिर पर चोट लगने से युवक की मृत्यु होने की संभावना जता रही है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के बड़ावे में रहने वाला उमेश राम (26) पुत्र नंदी राम नवाबी रोड में भाई के साथ किराये पर रहता था। वह सिडकुल की एक निजी कंपनी में काम करता था। गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने उमेश को काठगोदाम थाने के समीप स्थित नहर में पड़ा देखा। पुलिस ने युवक को 108 एंबुलेंस से एसटीएच भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक के माथे पर चोट के निशान थे। तलाशी में उसकी जेब में दो मोबाइल, आधा भरा शराब का पव्वा, पर्स व आधार कार्ड मिला। मोबाइल नंबरों की जांच कर परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया नशे में नहर में गिरकर सिर पर चोट लगने से युवक की मौत होने की आशंका जता रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी परिजन की ओर से शिकायती पत्र पुलिस को नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मां ने ही कराया था अपनी बेटी का अपहरण जानिए क्‍या है पूरा मामला 

यह भी पढ़ें : एनआईवीएच में छात्राओं संग दुष्‍कर्म मामले में हाईकोर्ट ने छह जनवरी तक स्‍थायी निदेशक की नियुक्ति के निर्देश

chat bot
आपका साथी