सीडीओ ने तीन अफसरों का काटा वेतन

संवाद सहयोगी, भीमताल : विकास भवन सभागार में सीडीओ विनीत कुमार ने सभी विभागों के अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 06:26 PM (IST)
सीडीओ ने तीन अफसरों का काटा वेतन
सीडीओ ने तीन अफसरों का काटा वेतन

संवाद सहयोगी, भीमताल : विकास भवन सभागार में सीडीओ विनीत कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सोमवार को योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को समय पर अनिवार्य रूप से दफ्तर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुनील तिवारी, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एचसीएस भारती और वन विभाग के डीएफओ का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

एक माह पूर्व 15 मई को आयुक्त द्वारा ली गई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से एक महीने में योजनाओं की जानकारी मांगी गई थी। 19 मई को कमिश्नर इस संबंध में अफसरों की दोबारा बैठक लेंगे। इसी सिलसिले में सोमवार को सीडीओ ने अफसरों की तैयारियां जांचीं। बैठक में कई अधिकारी अधूरी जानकारी के साथ पहुंचे थे, जिस पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने शाम तक सभी जानकारियां पूर्ण कराई। सीडीओ ने जल संस्थान के अधिकारियों से जिले में संचालित पानी के टैंकरों की संख्या और उनके रखरखाव आदि की जानकारी मांगी, जबकि सीएमओ से बॉयो मेडिकल वेस्ट (बीएमडब्ल्यू) की जानकारी ली। सीडीओ ने सीएमओ को एसटी हॉस्पिटल में बीएमडब्ल्यू प्रोजेक्ट की जानकारी जुटाने और अन्य सरकारी अस्पतालों में यह सयंत्र लगाने का निर्देश दिया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उन्होंने सभी नहरों का रखरखाव सुनिश्चित करने और नलकूप विभाग के अधिकारियों से खराब नलकूप ठीक करने को कहा। बैठक में परियोजना अधिकारी बाल कृष्ण, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या समेत सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी