Corbatt National park : सीतावनी पर्यटन जोन में पर्यटकों के लिए अब गाइड अनिवार्य

Corbatt National park रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत प्राचीन सीतावनी मंदिर है। सीतावनी के नाम पर पर्यटकों की सफारी के लिए जोन बनाया गयाहै। पिछले दस सालों से इस जोन में जाने वाले पर्यटक बिना गाइड के जा रहे थे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 15 May 2022 11:52 AM (IST) Updated:Sun, 15 May 2022 11:52 AM (IST)
Corbatt National park : सीतावनी पर्यटन जोन में पर्यटकों के लिए अब गाइड अनिवार्य
Corbatt National park : सीतावनी पर्यटन जोन में पर्यटकों के लिए अब गाइड अनिवार्य

रामनगर, जागरण संवाददता : Corbatt National park : कार्बेट नेशनल पार्क से सटे सीतावनी पर्यटन जोन में अब पर्यटकों को गाइड ले जाना अनिवार्य होगा। सीतावनी जोन में पूर्व में गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जंगल से सटे गांव के युवाओं को नेचर गाइड बनाया गया है। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने नियुक्त हुए नेचर गाइड को पहले दिन हरी झंडी दिखाकर जिप्सी सफारी में रवाना किया।

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत प्राचीन सीतावनी मंदिर है। सीतावनी के नाम पर पर्यटकों की सफारी के लिए जोन बनाया गयाहै। पिछले दस सालों से इस जोन में जाने वाले पर्यटक बिना गाइड के जा रहे थे। जंगल से सटे क्यारी, भलोन, पाटकोट, टेड़ा गांव के युवाओं को नेचर गाइड को कुछ साल पूर्व में प्रशिक्षण दिया था। विधायक दीवान सिंह बिष्ट के प्रयास से अब गाइड की नियुक्ति की यह मांग पूरी हो गई।

सोमवार को नियुक्त 60 गाइड्स को पर्यटकों के साथ सीतावनी भेजा गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पर्यटन से स्थानीय युवाओं को जोड़ा गया है। नए पर्यटन जोन खोले गए हैं, जिसका लाभ स्थानीय जिप्सी चालक, मालिक, गाइड्स को मिल रहा है। उन्होंने अभी और भी गाइड बढ़ाने की बात कही। गाइड्स ने विधायक का आभार जताया। इस दौरान रेंजर शेखर तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी मौजूद रहे।

गाइड को एक चक्कर के आठ सौ रुपये मिलेंगे

रामनगर: विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने बताया कि गाइड को सफारी में सुबह एक चक्कर के आठ सौ व शाम को दो चक्कर के नकद 16 सौ रुपये मिलेंगे। रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि गाइड रखने से जंगल में सफारी के नियमों का भी पालन कराया जा सकेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल गया है। जंगल से संबंधित जानकारी पर्यटकों को गाइड ही देगा।

chat bot
आपका साथी