पानी के टब में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत

नगर की 25 एकड़ कालोनी में पानी के टब में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा है।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:26 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:26 AM (IST)
पानी के टब में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत
पानी के टब में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत

लालकुआं, नैनीताल [जेएनएन]: नगर की 25 एकड़ कालोनी में पानी के टब में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा है। 

शनिवार की सुबह 25 एकड़ कालोनी निवासी राजेश वर्मा अपने कमरे में बड़े बेटे हर्ष को पढ़ा रहे थे। उनकी पत्नी साधना घर के काम मे लगी थी। इस दौरान उनकी एक वर्षीय पुत्री पलक खेलते खेलते बाथरूम में चली गई। 

बाथरूम में वह पानी से भरे टब में गिर गई। काफी देर से बच्ची का गर्दन से ऊपर का हिस्सा पानी मे डूबने के कारण वह चिल्ला भी नही सकी। जब काफी देर तक पलक नही दिखी तो उसे ढूंढा गया। वह बाथरूम में टब में डूबी हुई मिली। 

उसकी गर्दन से ऊपर का हिसा टब के अंदर पानी मे था, जबकि बाकी  हिस्सा टब के ऊपर था। परिजन आनन फानन उसे सेंचुरी मिल की डिस्पेंसरी ले गए। जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सको से उसे मृत घोषित कर दिया। पलक परिवार सबसे छोटी थी। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। 

यह भी पढ़ें: गंगनहर में डूबक मेरठ का युवक लापता, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते वक्त डूबे दो युवक, रेस्क्यू

यह भी पढ़ें: बर्थडे सेलीब्रेशन के लिए दोस्तों संग गया छात्र गंगा में डूबा

chat bot
आपका साथी