धोखाधड़ी में रुद्रपुर की कंपनी के एमडी सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा nainital news

भुगतान करने में आनाकानी करने पर पीडि़त ने कंपनी के एमडी सहित 12 लोगों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने एमडी सहित अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 12:37 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 12:37 PM (IST)
धोखाधड़ी में रुद्रपुर की कंपनी के एमडी सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा nainital news
धोखाधड़ी में रुद्रपुर की कंपनी के एमडी सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा nainital news

रुद्रपुर, (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : एक कंपनी ने पहले लोगों को पॉलिसी कराने के लिए प्रेरित किया। झांसे में आकर कई लोगों ने पालिसी करा ली लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भुगतान करने में आनाकानी करने पर पीडि़त ने कंपनी के एमडी सहित 12 लोगों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने एमडी सहित अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूधिया नगर निवासी गंगा सिंह पुत्र मिलाप सिंह ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने कहा कि मेसर्स प्रेस्टीज इंफ्रा डेवलेपर्स इंडिया लिमिटेड विजयनगर न्यू रोडवेज रामपुर रोड मुरादाबाद की एक शाखा कार्यालय सी-73 आवास विकास रुद्रपुर में भी है। उन्होंने और उनके मित्र जितेंद्र शर्मा ने गुरजीत सिंह, राकेश कुमार, विनोद आर्या, संतोष शर्मा, भगवान स्वरूप, अवधेश शर्मा, कृष्णा शर्मा आदि की पॉलिसी कराई थी। पॉलिसी पूर्ण होने के बाद भी कंपनी भुगतान के लिए टालमटोल कर रही है।

कंपनी ने आवास विकास स्थित कार्यालय भी बंद कर दिया है। उन्होंने कंपनी के सीएमडी राजीव शर्मा पुत्र नत्थुलाल शर्मा, चंदना शर्मा पत्नी राजीव शर्मा, निवासी टीडीआइ कॉलोनी फेस टू रामगंगा बिहार मुरादाबाद व डायरेक्टर राजेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी गली नंबर दो मझोला, नरेंद्र पाल सिंह निवासी मझोला, राकेश कुमार व पवन शर्मा पुत्र जय प्रकाश, नितिन शर्मा पुत्र सुशील कुमार निवासी पीतलनगरी, अनिल शर्मा, संजीव शर्मा निवासी मुरादाबाद, मैनेजर विशाल सागर निवासी डाम कालोनी रामपुर, एवीएम पवन शर्मा निवासी रुद्रपुर के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : अब जेल में बंद कैदियों को बढ़कर मिलेगा मेहनताना, अपर सचिव की ओर से जारी किया गया आदेश

chat bot
आपका साथी