कोसी नदी में करीब सौ मीटर नीचे गिरी बरातियों की कार, पांच जख्मी

बरातियों की कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी। हादसा बेतालघाट मुख्य बाजार से कुछ दूर घिरौली पुल के पास हुआ जिसमें पांच बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 01:31 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 01:31 PM (IST)
कोसी नदी में करीब सौ मीटर नीचे गिरी बरातियों की कार, पांच जख्मी
कोसी नदी में करीब सौ मीटर नीचे गिरी बरातियों की कार, पांच जख्मी

गरमपानी/ बेतालघाट, जेएनएन : बरातियों की कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी। हादसा बेतालघाट मुख्य बाजार से कुछ दूर घिरौली पुल के पास हुआ, जिसमें पांच बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी बेतालघाट में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

ताड़ीखेत विकासखंड के देवलीखेत से बरात ऊंचाकोट स्थित मल्ला गांव गई थी। बरात में शामिल पांच लोग शनिवार शाम कार यूके 01सी 0332 से लौट रहे थे। गरमपानी रोड पर घिरौली पुल के पास जावा गांव में कार असंतुलित होकर सड़क से करीब सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी। च्यादा ऊंचाई से गिरने के कारण कार के परखचे उड़ गए। हादसे में वाहन में सवार नरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, शंकर सिंह, महेंद्र सिंह, हरीश सिंह रावत सभी निवासी देवलीखेत (रानीखेत) घायल हो गए।

इधर दुर्घटना का पता लगते ही जिला पंचायत सदस्य धीरज जोशी, रवि जलाल, गुड्डू वर्मा, अमित भंडारी, भास्कर शर्मा के साथ ही बेतालघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकालकर निजी वाहन से सभी को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें : ...तो पहले हत्या की, फिर जलाया गया शव

यह भी पढ़ें : रुद्रपुर के कारोबारी की थी कार, उसमें जले कंकाल की शिनाख्त नहीं

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी