मुख्यमंत्री ने किया पीएमएस को सम्मानित

जागरण संवाददाता, नैनीताल : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत कायाकल्प पु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 08:33 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने किया पीएमएस को सम्मानित
मुख्यमंत्री ने किया पीएमएस को सम्मानित

जागरण संवाददाता, नैनीताल : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत कायाकल्प पुरस्कारों का वितरण गैरसैंण विधानसभा भवन में किया गया।

इसमें बीडी पांडे नैनीताल की पुरुष चिकित्सालय को तीसरा स्थान मिला। पीएमएस डॉ. तारा आर्या को तृतीय पुरस्कार दिया गया, जबकि बीडी पांडे महिला चिकित्सालय को पांचवां स्थान मिला। पुरुष अस्पताल की पीएमएस डॉ आर्या को पुरस्कार के रूप में प्रशस्त्रि पत्र, स्मृति चिह्न व तीन लाख रुपये का चेक दिया गया। यह पुरस्कार अस्पतालों को साफ सफाई व उत्तम चिकित्सा व्यवस्था के लिए दिया गया। अस्पताल की साफ सफाई, भवन सज्जा व चिकित्सा सुविधाओं का भी आंकलन किया गया था जिसके बाद यह पुरस्कार दिए गए थे। डॉ. आर्या ने बताया कि अबकी बार अस्पताल को पहले नंबर पर लाना पहली प्राथमिकता होगी। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व कृषि मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में प्रमुख सचिव वित्त सचिव राधा रतूड़ी, शिक्षा सचिव भूपेंन्दर कौर, मुख्य अपर सचिव स्वास्थ्य नीतिश झा आदि मौजूद थे। यहां बता दें कि बीडी पांडे पुरुष अस्पताल को मिशन कायाकल्प के अंतर्गत भी पुरस्कार मिल चुका है।

chat bot
आपका साथी