मेडिकल कॉलेज में 25 मई तक हर हाल में बन जाए 500 बेड का कोविड अस्पताल : भगत

शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत बुधवार की शाम को मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से बनाए जा रहे 500 बेड के फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल का निर्माण 25 मई तक पूरा हो जाना चाहिए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:57 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज में 25 मई तक हर हाल में बन जाए 500 बेड का कोविड अस्पताल : भगत
मेडिकल कॉलेज में 25 मई तक हर हाल में बन जाए 500 बेड का कोविड अस्पताल : भगत

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत बुधवार की शाम को मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से बनाए जा रहे 500 बेड के फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल का निर्माण 25 मई तक पूरा हो जाना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री भगत ने डीआरडीओ के कर्नल अत्रे से फैब्रीकेटेड चिकित्सालय निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अत्रे ने बताया कि इस 500 बेड के इस कोविड चिकित्सालय में 125 वेंटिलेटर लगाए जाएंगे। भगत ने निर्देश दिए कि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस चिकित्सालय के संचालित होने जिले के ही नहीं बल्कि पूरे कुमाऊं के कोविड मरीजों को लाभ मिलेगा। इसलिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी चिकित्सालय निर्माण एवं व्यवस्थाओं में प्राथमिकता से सहयोग करें।

साथ ही आपसी समन्वय बनाकर निर्माण कार्य एवं व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करें। भगत ने डीआरडीओ के अधिकारियों को 25 मई 2021 तक चिकित्सालय को संचालित करने के निर्देश दिए। डीआरडीओ के अधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री को निर्धारित तिथि तक चिकित्सालय का निर्माण पूर्ण करने का आश्वस्त किया।

सड़क, पेयजल व स्टाफ की व्यवस्था भी जल्द की जाए

कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को चिकित्सालय के चारों ओर शीघ्र सड़क बनाने, पेयजल विभाग को पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा को जल्द स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश दिए। इससे भगत व मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने छड़ायल स्थित अग्रवाल आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने आक्सीजन प्लांट स्वामी अतुल अग्रवाल से कहा कि वह प्लांट की पूर्ण क्षमता से कार्य करें और मांग के अनुसार आक्सीजन की आपूर्ति करें। इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री तरूण बंसल, मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, एसडीएम विवेक राय आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी