फर्जी जमानती पेशकर कोर्ट से ले ली जमानत

नैनीताल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से फर्जी जमानती पेश कर जमानत लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 10:39 PM (IST)
फर्जी जमानती पेशकर कोर्ट से ले ली जमानत
फर्जी जमानती पेशकर कोर्ट से ले ली जमानत

नैनीताल, [जेएनएन]: फर्जी जमानती पेश कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से जमानत लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोर्ट ने जमानत राशि जमा करने के लिए जमानती की तस्दीक कराई तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

गैंगस्टर के इस मामले के अभियुक्त व जमानती के गायब होने के मामले में जिला कोर्ट के रीडर ने तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिला एवं सत्र न्यायालय में सरकार बनाम सोमपाल व दलीप वाद पुकारा गया। बताया जाता है कि गैंगस्टर के अभियुक्त सरफराज के मामले में जमानती कर तौर पर सोमपाल व दलीप पुत्रगण फूल सिंह निवासी सिवालखास मेरठ की खाता खतौनी पेश की गई।

जब कोर्ट के आदेश पर जमानती की तस्दीक कराई तो उक्त नाम के कोई व्यक्ति नहीं मिले। वहां के राजस्व निरीक्षक की जांच में भी इसकी तस्दीक नहीं हुई। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया की जिला जज के रीडर की तहरीर पर अभियुक्त सोमपाल व दलीप पुत्र फूल सिंह निवासी सिवालखास मेरठ उत्तर प्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: बहन के देवर ने की आशीष की हत्‍या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: खनन माफिया ने पुलिस टीम पर की फायिंरग, दारोगा समेत पांच घायल

chat bot
आपका साथी