उपडाकांन 2015 में जुटेंगे मधुमेह रोग विशेषज्ञ

उपडाकांन 2015 का आयोजन 10 व 11 अक्टूबर को रामनगर और काशीपुर में होना है। इसमें देश भर से 400 से अधिक मधुमेह रोग विशेषज्ञ जुटेंगे। साथ ही इस दौरान बीमारी के आधुनिक उपचार और गंभीर होते परिणामों पर भी मंथन किया जाएगा।

By Thakur singh negi Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 07:46 PM (IST)
उपडाकांन 2015 में जुटेंगे मधुमेह रोग विशेषज्ञ

हल्द्वानी। उपडाकांन 2015 का आयोजन 10 व 11 अक्टूबर को रामनगर और काशीपुर में होना है। इसमें देश भर से 400 से अधिक मधुमेह रोग विशेषज्ञ जुटेंगे। साथ ही इस दौरान बीमारी के आधुनिक उपचार और गंभीर होते परिणामों पर भी मंथन किया जाएगा।
मधुमेह रोग से बचने को लोगों को जागरूक करने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोगों को मधुमेह के कारणों, उपचार, सावधानियां बरतने से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी।
आयोजक सचिव डॉ नीलाम्बर भट्ट ने बताया कि मुख्य वक्ता पदमश्री प्राप्त विख्यात चेन्नई के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ वी मोहन और मुम्बई से पदमश्री प्राप्त डॉ शशांक जोशी होंगे। इस रोग में शोध व उपचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले डॉ ज्योतिदेव, डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ मृदल चतुर्वेदी को फेलोशिप दी जाएगी।
पढ़ें-गोरखपुर के बाद हरिद्वार पहुंची यह बीमारी

chat bot
आपका साथी