ऑडियो-वीडियो पड़े भारी, वन विभाग की एसओजी भंग

सोशल मीडिया पर वन विभाग की एसओजी से जुड़े कर्मचारियों के ऑडियो-वीडियो लगातार वायरल होने पर डीएफओ ने सख्त रूख अपनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:00 AM (IST)
ऑडियो-वीडियो पड़े भारी, वन विभाग की एसओजी भंग
ऑडियो-वीडियो पड़े भारी, वन विभाग की एसओजी भंग

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर वन विभाग की एसओजी से जुड़े कर्मचारियों के ऑडियो-वीडियो लगातार वायरल होने पर डीएफओ ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को पूरी एसओजी टीम को भंग कर दिया है। एसओजी इंचार्ज समेत अन्य लोगों को डीएफओ ऑफिस से अटैच किया गया है। अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए जल्द नई टीम बनेगी।

तराई पूर्वी वन प्रभाग का सुरक्षा दल एक सप्ताह से चर्चा में है। अवैध खनन करने वाले लोगों से रुपयों की डिमांड करने के ऑडियो व वीडियो वायरल हुए थे। जिस वजह से वन महकमे की भी किरकिरी हुई। लगातार सोशल मीडिया पर वन विभाग की बदनामी पर गुरुवार को प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणि त्रिपाठी ने एसओजी को भंग करने की कार्रवाई की। डीएफओ ने बताया कि कार्रवाई का पत्र वन संरक्षक वेस्टर्न सर्किल को भेज दिया गया है।

============

एसओजी में दस लोग शामिल

एसओजी टीम में कुल दस लोग शामिल हैं। डिप्टी रेंजर सुनील गैरोला इंचार्ज थे। इसके अलावा तीन फॉरेस्टर, चार फॉरेस्ट गार्ड और दो चालक शामिल थे। ऑडियो-वीडियो प्रकरण से सभी नहीं जुड़े थे, लेकिन विवाद की वजह से गाज सब पर गिरी।

====================

सोशल मीडिया पर वायरल मामले केस-1

वन आरक्षी द्वारा एक वाहन स्वामी से गाड़ी छोड़ने के ऐवज में पैसे मांगे जा रहे थे। इसके अलावा खाता नंबर देने का वाट्सएप मैसेज भी वायरल हुआ था।

================

केस-2

दूसरे वीडियो में गौला रेंज में तैनात एक वन कर्मी एसओजी इंचार्ज सुनील गैरोला से अभद्रता करता दिखा। वीडियो में दोनों में जमकर बहस होती दिख रही थी।

================

केस-3

खेड़ा का एक वाहन स्वामी रेंज में तैनात एक वन कर्मी से गाड़ी की सेटिंग की बात कर रहा था। जिसमें वन कर्मी कहता दिखा कि जब मैं गश्त पर रहूंगा, तब वाहन निकाल लेना।

================

केस-4

गौलापार के एक गांव में एसओजी कार्रवाई को गई। वीडियो में ग्रामीण घर में घुसकर अभद्रता करने व पैसे मांगने का आरोप लगाते दिखे।

================

एक वीडियो वायरल होने पर वन आरक्षी का ट्रांसफर

गुरुवार को एक वनकर्मी व बुग्गी चालकों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें सेंटिंग की बात हो रही थी। डीएफओ ने ललित बिष्ट नामक वन कर्मी को गौला रेंज से बाराकोली रेंज ट्रांसफर कर दिया है।

chat bot
आपका साथी