आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट nainital news

कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद नेपाल सीमा से आतंकवादियों के भारत में प्रवेश की आशंका को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 09:40 AM (IST)
आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट nainital news
आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट nainital news

पिथौरागढ़, जेएनएन : कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद नेपाल सीमा से आतंकवादियों के भारत में प्रवेश की आशंका को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने सीमा क्षेत्र का निरीक्षण कर जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।

अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान की बेचैनी और भारत में अशांति फैलाने की कोशिशों के मद्देनजर खासा एहतियात बरता जा रहा है। जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर सेना की मुस्तैदी से आतंकवादी भारत में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। पिछले दिनों गुप्तचर एजेंसियों से आतंकवादियों के नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसने की आशंका के इनपुट दिए गए थे।

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की करीब 180 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल से लगी हुई है। जिले में काली नदी दोनों देशों के बीच सीमा बनाती है। सीमा पर एसएसबी तैनात है, बावजूद इसके कई संवदेनशील स्थल हैं जहां से घुसपैठ की आशंका रहती है। इस आशंका को देखते हुए सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है। आशंका है कि आतंकवादी दीप पर्व पर भारत में घुसपैठ कर नापाक हरकतें कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने गुरुवार को झूलाघाट पहुंचकर सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। अलर्ट 10 दिन के लिए जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी