Agnipath Protest : अग्निपथ के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने रुद्रपुर में रोकी संपर्क क्रांति, हिरासत में लिए गए

Agnipath Protest अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। युवा कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए रुद्रपुर पहुंचकर दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति रोक दी। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के जवानों ने उन्हें ट्रैक से हटाया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 12:44 PM (IST)
Agnipath Protest : अग्निपथ के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने रुद्रपुर में रोकी संपर्क क्रांति, हिरासत में लिए गए
Agnipath Protest : हल्द्वानी से जा रही थी रुद्रपुर संपर्क क्रांति, रेलवे पुलिस बल ने ट्रैक से हटाया

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। युवा कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए रुद्रपुर पहुंचकर दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति रोक दी। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के जवानों ने उन्हें ट्रैक से हटाया। बाद में सभी को हिरासत में ले लिया गया।

मंगलवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां हल्द्वानी से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति को रोक दिया। इसके बाद संपर्क क्रांति के आगे नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। इस योजना से देश का युवा नाखुश है।

अग्निपथ योजना को जबरन लागू किया तो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करेंगे। इसका पता चलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी वहां पहुंच गए और संपर्क क्रांति के आगे प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेसियों को हटाया, साथ ही सभी को हिरासत में ले लिया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सोफिया नाज, राष्ट्रीय सचिव नईम प्रधान, निशांत शाही, मनु चौधरी, उमा, फैसल, जावेद, फरमान, सनमीत, पिंटू जायसवाल, रवींद्र थे।

करीब दस मिनट तक रोकी ट्रेन

रुदपुर रेलवे स्टेशन स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि संपर्क क्रांति सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर स्टेशन पर हल्द्वानी से पहुंची और 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना हो गयी। जितने देर खड़ी रही,उसी समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

chat bot
आपका साथी