झील में मौत की छलांग

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:27 AM (IST)
झील में मौत की छलांग

नैनीताल : नैनी झील एक और मौत की गवाह बन गई। इस बार एक वृद्ध ने इसे सुसाइड का जरिया बनाया। अवसादग्रस्त यह वृद्ध यहां अपने दोस्तों से मिलने आया था। उसका शव बरामद कर लिया गया है। पिछले एक माह में आत्महत्या की यह तीसरी घटना है।

मृतक 55 वर्षीय हीरामणि ओड़ा नंबर सात, थाना थिरपु कालीकोट, नेपाल का रहने वाला था। बुधवार सुबह करीब नौ बजे पालिका कर्मी ने ठंडी सड़क क्षेत्र में उसका शव शिव मंदिर के समीप झील में देखा। सूचना पर कोतवाल टीआर वर्मा, एसआई जगदीश राम ने शव को झील से निकलवाया। नेपाली मजदूरों को बुलाया गया लेकिन शिनाख्त न हो सकी। मृतक की पैंट से मिली डायरी में दर्ज नेपाली मजदूर नरेश को फोन लगाया गया तो उसने शव की शिनाख्त हीरामणि के रुप में की।

नरेश ने पुलिस को बताया कि हीरा 17 अगस्त को उनसे मिलने रामगढ़ आया था और वह डिप्रेशन में था। 18 अगस्त को वह अन्य साथियों से मिलने नैनीताल आया। नरेश के अनुसार मृतक के तीन बेटे-तीन बेटियां हैं। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी