ऊधमसिंहनगर जिले के बच्चों की बकाया फीस का भुगतान करने के लिए म‍िले 35 करोड़

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पढऩे वाले बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। उनकी बकाया फीस का भुगतान विभाग ने पूरा करने की तैयारी कर ली है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 07:42 AM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 07:42 AM (IST)
ऊधमसिंहनगर जिले के बच्चों की बकाया फीस का भुगतान करने के लिए म‍िले 35 करोड़
ऊधमसिंहनगर जिले के बच्चों की बकाया फीस का भुगतान करने के लिए म‍िले 35 करोड़

रुद्रपुर, बृजेश पांडे : शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पढऩे वाले बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। उनकी बकाया फीस का भुगतान विभाग ने पूरा करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शासन से 35 करोड़ रुपये बकाया प्राप्त हो गया है। इस राशि से वर्ष 2018-19 का पूरा भुगतान और 2019-20 सत्र का करीब चार ब्लॉकों के लगभग 200 स्कूलों का भुगतान हो सकेगा।

ऊधम सिंह नगर जिले में आरटीई के तहत कुल साढ़े छह सौ स्कूलों को जोड़ा गया है। इनमें कक्षा एक से आठ तक करीब 33 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। लंबे समय से शिक्षा प्रतिपूर्ति शुल्क का भुगतान स्कूलों को न किए जाने से इस बार आरटीई प्रवेश पर काले बादल मंडराने लगे थे। सत्र के शुरू में ही निजी स्कूल संघ ने बकाया भुगतान न होने पर प्रवेश से हाथ खड़े कर दिए थे। इसके बाद दिसंबर-जनवरी में करीब 42 करोड़ रुपये का भुगतान विभाग ने कर दिया। इससे वर्ष 2018-19 का भुगतान किया गया। साथ ही विभाग ने जल्द ही दूसरी किस्त जारी कर पूर्ण भूगतान करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद निजी स्कूलों ने थोड़ी राहत की सांस ली और प्रवेश प्रक्रिया में सहयोग किया। अब जाकर विभाग को आरटीई की बकाया राशि पूर्ण चुकता करने जा रहा है।

विभाग को आरटीई की फीस चुकता करने के लिए 35 करोड़ 73 लाख 64 हजार एक सौ रुपये प्राप्त हुआ है। इस राशि से विभाग ने वर्ष 2018-19 की बकाया राशि करीब 20 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा बची हुई राशि सत्र 2019-20 में प्रयोग की जाएगी। जिला संयोजक आलोक मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2019-20 का फीस डेटा व बच्चों का विवरण लॉकडाउन होने के चलते नहीं प्राप्त हुआ है। इससे बाकी पैसों का भुगतान डेटा प्राप्त होने के बाद होगा। सभी शेष राशि से तीन बड़े ब्लॉक या चार छोटे ब्लॉकों के स्कूलों का वर्ष 2019-20 का पूर्ण भुगतान हो सकेगा। जिले के डीईओ एवं परियोजना अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी खंड विकास कार्यालयों को वर्ष 2018-19 की आरटीई की राशि भेज दी गई है, जहां से बैंक के माध्यम से स्कूल एवं छात्रों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

भारतीय सीमा से भी हो सकता है कैलास मानसरोवर का दर्शन, यहां से नजर आता है पर्वत 

नैनीताल जि‍ले में गु्रुग्राम से लौटी 23 वर्षीय युवती में कोरोना पाॅजिटिव मिला 

chat bot
आपका साथी