1.90 अरब से सुधरेगा छोटे शहरों का बिजली सिस्टम

अनूप गुप्ता, हल्द्वानी : प्रदेश के छोटे शहरों का बिजली सिस्टम सुधारा जाएगा। इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 01:00 AM (IST)
1.90 अरब से सुधरेगा छोटे शहरों का बिजली सिस्टम
1.90 अरब से सुधरेगा छोटे शहरों का बिजली सिस्टम

अनूप गुप्ता, हल्द्वानी : प्रदेश के छोटे शहरों का बिजली सिस्टम सुधारा जाएगा। इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने उत्तराखंड को स्पेशल स्टेट केटेगरी में रखते हुए इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) में 85 फीसद फंडिंग करने का फैसला लिया है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में प्रदेश के 10 सर्किल में कुल 37 शहरों के लिए एक अरब 90 करोड़ 68 लाख की डीपीआर मंजूर हुई थी। इन जगहों पर कार्य शुरू करने के लिए देहरादून मुख्यालय में टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

प्रोजेक्ट के तहत कुमाऊं और गढ़वाल के पांच-पांच सर्किल के 37 छोटे शहरों को शामिल किया गया है। कुमाऊं के हल्द्वानी, काशीपुर, पिथौरागढ़, रानीखेत और रुद्रपुर सर्किल के 16 शहरों में प्रोजेक्ट के तहत काम होने हैं। इसमें पुराने केबिल बदल कर नई एरियल बंच कंडक्टर, कई सब स्टेशनों का उच्चीकरण के साथ लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की दिक्कत को दूर करने के लिए लाखों रुपये के नए उपकरण लगाए जाने हैं। कुमाऊं के सभी पांच सर्किल के लिए शहरों में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए देहरादून मुख्यालय में टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

नैनीताल जिले के लिए चार कंपनियों को मिला काम

आइपीडीएस के तहत नैनीताल जिले के लिए चार कंपनियों को प्रोजेक्ट का काम मिल गया है। इसमें भवाली के लिए 8.34 करोड़ का टेंडर कश्मीरी कंट्रक्शन लिमिटेड रानीखेत को, भीमताल के लिए 9.59 करोड़ का टेंडर एसआरपी टेक्नोलॉजी इंजीनिय¨रग प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को, लालकुआं के लिए 3.24 करोड़ का टेंडर मिश्रीलाल एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड बरेली और कालाढूंगी के लिए 5.35 करोड़ का टेंडर एसजे ट्रांसफार्मर रामपुर को दिया गया है।

पावरफुल होंगे सब स्टेशन, लगाए जाएंगे नए उपकरण

सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के लिए कालाढूंगी में तीन की जगह पांच एमवीए, भीमताल में तीन की जगह आठ और पांच की जगह आठ एमवीए और लालकुआं में पांच की जगह दस एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके अलावा कटिया चोरी रोकने के लिए एबीसी लाइन, नए कंडक्टर लगाने सहित अन्य काम भी होने हैं।

आइपीडीएस के लिए इतने की भेजी गई थी डीपीआर

सर्किल के तहत शहर -- स्वीकृत डीपीआर (करोड़)

1-हल्द्वानी : कालाढूंगी, लालकुआं, भीमताल, भवाली -23.35

2-काशीपुर : महुआ खेरनागंज, सुल्तानपुर पट्टी, केलाखेड़ा, महुआ डाबरा हरीपुर-21.12

3-पिथारौगढ़ : धारचूला, डीडीहाट, चंपावत, लोहाघाट-14.16

4-रानीखेत : बागेश्वर व द्वाराहाट -10.44

5-रूद्रपुर : दिनेशपुर, शक्तिगढ़ -11.60

6-देहरादून ग्रामीण : वीरबहादुर आइडीपीएल, डोईवाला चकराता, हरबर्तपुर-29.56

7-रुड़की : झबरेरा - 7.17

8-श्रीनगर : केदारनाथ, बद्रीनाथपुरी, रूद्रप्रयाग, देवप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर, कीर्तिनगर, लैंसडॉन, दुग्ड्डा : 42.49

9-टिहरी : गंगोत्री, बरकोट, मुनी की रेती, चंबा, नरेंद्रनगर-29.75

10-अर्बन देहरादून : देहरादून : 1.04

----

आइपीडीएस के तहत कंपनियों को टेंडर दे दिए गए हैं। एग्रीमेंट की औपचारिकता पूरी कराई जा रही है। जल्द ही काम शुरू कराए जाएंगे।

जीएस धर्मसत्तू, अधीक्षण अभियंता, प्रोजेक्ट

chat bot
आपका साथी