गुरु की महिमा तो अपार

रामनगर: मानव सेवा उत्थान समिति के साप्ताहिक सत्संग के दौरान साध्वी स्नेहाबाई ने कहा कि गुरू की महिमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 09:27 PM (IST)
गुरु की महिमा तो अपार
गुरु की महिमा तो अपार

रामनगर: मानव सेवा उत्थान समिति के साप्ताहिक सत्संग के दौरान साध्वी स्नेहाबाई ने कहा कि गुरू की महिमा अपार है। ज्ञान की शिक्षा देने वाले गुरू का हमेशा सम्मान करना हर जीव का कर्तव्य है। पूर्व विधायक अमृता रावत के आवास पर संपन्न सत्संग के दौरान उन्होंने कहा कि केवल ज्ञान देने के अलावा जीवन में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने वाला व्यक्ति भी गुरु की श्रेणी में आता है। जहां अपने गुरू का सम्मान होगा वही बुद्घि, यश का साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी धर्म का एक ही मत है ईश्वर की आराधना। लेकिन उसे याद किए जाने के तरीके अलग अलग हैं। इसलिए प्राणियों के बीच सद्भाव कायम रखना ही सच्ची मानवता है।

शर्बत वितरित

रामनगर: गर्मी से लोगों को राहत प्रदान करने के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस स्टेशन के समीप राहगीरों को शर्बत वितरित किया। बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वंयसेवी संस्थाओं से भी आग्रह किया कि वह रेलवे एवं बस स्टेशन व बाजार में अपने स्तर से प्याऊ लगाकर प्यासे लोगों को पानी पिलाकर पुण्य कमाएं। इस दौरान वीरेंद्र अधिकारी, राज देओल अर्चित मित्तल, प्रखर मित्तल, जितेंद्र सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी