तराई-भाबर में गर्मी से राहत की उम्मीद

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश से मैदानी इलाकों में गुरुवार को पारा सा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 01:00 AM (IST)
तराई-भाबर में गर्मी से राहत की उम्मीद
तराई-भाबर में गर्मी से राहत की उम्मीद

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश से मैदानी इलाकों में गुरुवार को पारा सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा। पंतनगर-हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो दिन पहले तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम का मिजाज यूं ही बना रहा तो अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। गुरुवार को राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 29, 30 अप्रैल को तराई-भाबर में अंधड़ के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जबकि शुक्रवार को पिथौरागढ़ सहित तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी