राम नाम से क्राइम कंट्रोल की अलख

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : इस बार प्रदेशभर में रामलीला के दौरान मंच से राम नाम के साथ अपराध से बचा

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:01 AM (IST)
राम नाम से क्राइम कंट्रोल की अलख

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : इस बार प्रदेशभर में रामलीला के दौरान मंच से राम नाम के साथ अपराध से बचाव की भी अलख जगाई जाएगी। पुलिस रामलीला मंचन के दौरान नुक्कड़ नाटक, भाषण के जरिये जनता को जागरुक करेगी।

इसके लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग को हथियार बनाया गया है। अपराध के लिहाज से संवदेनशील इलाकों में खास फोकस किया जा रहा है। गुरुवार से हल्द्वानी में दस दिवसीय रामलीला शुरू हो रही है। इसमें शिरकत करने के साथ पुलिस रामलीला मंचन के दौरान वीडियो डिस्पले, भाषण, नुक्कड़ नाटक के जरिये जनता को हेलमेट पहनने के फायदे, साइबर क्राइम, फर्जी बैंक कॉल, महिलाओं के प्रति ¨हसा, बच्चों से संबंधित अपराध, नशा मुक्ति चोरी से बचाव के उपाय आदि के बारे में जागरूक करेगी। यह आयोजन रामलीला मंचन में उस समय किया जाएगा, जब ज्यादा से ज्यादा भीड़ मौजूद होगी। ताकि अधिक से अधिक जनता को इसका फायदा मिल सके। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसका जिम्मा अपर पुलिस अधीक्षक व थाना-चौकी प्रभारी पर होगा। प्रदेश में देहरादून, ज्वालापुर, रानीपुर, रुड़की, कोटद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर व हल्द्वानी में इस तरह का आयोजन किया जाएगा।

रामलीला के दौरान पुलिस जागरुकता कार्यक्रम की सूची

1. पहले दिन-ट्रैफिक जागरुकता

2. दूसरे दिन-नशा मुक्ति की मुहिम

3. तीसरे दिन-बाल अपराध की जानकारी

4. चौथे-किरायेदार का सत्यापन

5. पांचवें दिन- अपरिचितों के संबंध में जागरूकता

6. छठे दिन-हेलमेट के फायदे

7. सातवें दिन-बैंक फ्रॉड व फर्जी कॉल

8. आठवें दिन-सोशल साइटस का दुरपयोग

9. नवें दिन-चोरी से बचाव के उपाय

10- दसवें दिन-महिलाओं-छात्राओं के प्रति ¨हसा की जानकारी

पुलिस का मकसद जनता को जागरूक करना है ताकि जनता सुरक्षित रहे। इसी के तहत रामलीला में लोकल पुलिस कई संसाधनों से जागरूक करने का प्रयास करेगी।

-अजय रौतेला, डीआइजी, कुमाऊं

chat bot
आपका साथी