जिम कार्बेट का 141 वां जन्मदिन मनाया

जिम कार्बेट के 141वें जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को जिम कार्बेट के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की सीख दी गई।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2015 12:23 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2015 12:25 PM (IST)
जिम कार्बेट का 141 वां जन्मदिन मनाया

रामनगर। जिम कार्बेट के 141वें जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को जिम कार्बेट के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की सीख दी गई।
रामनगर में सुबह कार्बेट पार्क की ढीकाला रेंज के धनगदी गेट में जिम कि प्रतिमा में कोर्बेट के निदेशक समीर सिंहा व उपनिदेशक साकेत बदोला ने माल्यापर्ण किया। इसके बाद नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में
विभिन्न स्कूलों के छात्रों को जिम कार्बेट के जीवन से जुडे विभिन्न पहलुओ से रुबरु कराया गया।
जिम कार्बेट के निदेशक समीर सिंहा ने वन्य व पर्यावरण के संरक्षण पर की दिशा में हरएक से सहयोग करने को कहा। इस अवसर पर छात्रों को जिम पर आधारिट मूवी भी दिखाई गई। इसके बाद छात्रों से जिम के बारे में सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले छात्रो को कार्बेट पार्क घुमाया जाएगा।
पढ़ें-एक हजार से अधिक गांव इको सेंसिटिव जोन की जद में

chat bot
आपका साथी