सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

संवाद सहयोगी, रामनगर : सड़क के लिए भगुवाबंगर गांव के ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। हर बार मिलते

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 07:14 PM (IST)
सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

संवाद सहयोगी, रामनगर : सड़क के लिए भगुवाबंगर गांव के ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। हर बार मिलते रहे आश्वासन से खफा ग्रामीणों ने गांव से तहसील तक सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव में सड़क नहीं तो वोट नहीं का एलान किया है।

खीमानंद बिष्टानिया के नेतृत्व में तहसील में पहुंचने के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया। इसका संचालन प्रधान संगठन के अध्यक्ष शेखर चंद्र व बीडीसी सदस्य राम सिंह जलाल ने किया। वक्ताओं ने कहा कि गांव में ढाई किमी कच्चे मार्ग को पक्का बनाने के लिए कोई कवायद धरातल पर नहीं दिखी। जबकि पूर्व सीएम एनडी तिवारी, रमेश पोखरियाल व विजय बहुगुणा की घोषणा में यह सड़क शामिल है। क्षेत्रीय विधायक भी सड़क का शिलान्यास कर चुकी हैं लेकिन आज तक सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। हर बार लोनिवि व वन विभाग द्वारा भूमि हस्तांतरण नहीं होने की बात कहकर सड़क निर्माण को लटकाया जा रहा है। सड़क नहीं होने से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। अब वह अपनी मांग से पीछे हटने वाले नहीं हैं। प्रधान गोपाल रावत, सुरेंद्र सिंह, दर्शनी देवी आदि ने कहा कि ग्रामीण अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। अंत में उन्होंने सड़क की मांग को लेकर तहसीलदार के जरिये सीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा।

chat bot
आपका साथी