ई-टेंडरिंग के खिलाफ ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नैनीताल : ई-टेंडरिंग व्यवस्था के खिलाफ ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलव

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 09:33 PM (IST)
ई-टेंडरिंग के खिलाफ ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नैनीताल : ई-टेंडरिंग व्यवस्था के खिलाफ ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री को ई-टेंडरिंग के विरोध में ज्ञापन देने के लिए ठेकेदार पहुंचे थे। लेकिन सीएम का दौरा स्थगित होने पर उन्होंने वहीं पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया और विधायक सरिता आर्या को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों का कहना था कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं में ई-टेंडरिंग के माध्यम से बड़े-बड़े टेंडर लगाए जा रहे हैं। कहा कि उप्र के बड़े ठेकेदारों को चार-पांच सौ करोड़ के ठेके दिए जा रहे हैं। जिस कारण छोटे ठेकेदार बेरोजगार हो रहे हैं। इस दौरान संघ अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, हरीश मेहरा, दलीप भंडारी, नवीन कश्मीरा, सरवर खान, कुंदन गोस्वामी, नवीन जोशी मौजूद रहे। उधर भाजपा किसान मोर्चा ने भी ठेकेदारों की मांग का समर्थन किया है। मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में धारी, रामगढ़, ओखलकांडा और भीमताल विकासखंड के ठेकेदार नैनीताल क्लब में एकत्र हुए। उनका कहना था कि गूलों की साफ सफाई, नहरों का निर्माण और रिपेयरिंग का कार्य छोटे ठेकेदार वषरें से करते आ रहे हैं। लेकिन सिंचाई विभाग व लोनिवि में ई-टेंडरिंग व्यवस्था लागू होने से वे बेरोजगार हो गए हैं। मौके पर किशन सिंह बिष्ट, हिम्मत सिंह, संजय सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रकाश बिष्ट मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी