आतिशबाजी से फूंका फर्नीचर का गोदाम

जागरण संवाददाता, रामनगर : बरात में की गई आतिशबाजी से नगर स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में देर रात भीषण

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 09:56 AM (IST)
आतिशबाजी से फूंका  फर्नीचर का गोदाम

जागरण संवाददाता, रामनगर : बरात में की गई आतिशबाजी से नगर स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारी आग पर काबू पा सके। लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान इलाके की लाइट भी बंद करनी पड़ी।

कोसी रोड स्थित सुरेश जिंदल की फर्नीचर की बड़ी दुकान है। दुकान के दो मंजिले के छत पर फर्नीचर का गोदाम है। गुरुवार रात छत से अचानक आग की ऊंची लपटें उठतीं दिखीं। लोगों ने तत्काल दुकान स्वामी को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर एसडीएम एसएस जंगपांगी व सीओ मिथिलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।

करीब बारह बजे प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बीबी पांडे दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। छत में जाने के रास्ते पर लगे ताले को तोड़कर कर्मचारी आग बुझाने के काम में जुटे। सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन कर्मियों ने इलाके की लाइट भी बंद करा दी। इस बीच लोगों की भीड़ एकत्र हो जाने के कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ बजे आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक करीब सौ से अधिक फोम के गद्दे, सोफों का जूट, तैयार सोफे, मशीनें समेत कई सामान जलकर राख हो गया।

दुकान स्वामी सुरेश जिंदल ने बताया कि करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उधर, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पांडे ने बताया कि आग लगने से करीब ढाई से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है।

समय रहते पाया काबू

यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता तो नीचे दुकान में रखा फर्नीचर भी चपेट में आ सकता था। इसके अलावा गोदाम के बगल वाली छत पर कुछ भरे हुए सिलेंडर भी रखे हुए थे। इनसे कोई भी हादसा हो सकता था।

chat bot
आपका साथी