पांच से आमरण अनशन में तब्दील होगा धरना

जागरण संवाददाता, रामनगर : वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग को लेकर पिछले 12 दिन से ध

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 01:18 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 04:32 AM (IST)
पांच से आमरण अनशन में तब्दील होगा धरना

जागरण संवाददाता, रामनगर : वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग को लेकर पिछले 12 दिन से धरना दे रहे ग्रामीणों ने अब आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है। चार अपै्रल तक मांग नहीं माने जाने पर ग्रामीण बेमियादी धरने को आमरण अनशन में तब्दील कर देंगे।

कांग्रेस अनुसूचित जाति / जनजाति प्रकोष्ठ के बैनर तले चल रहे धरने के दौरान वक्ताओं ने सरकार की बेरुखी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि मांग न मानने पर वे पांच अपै्रल से आमरण अनशन शुरू कर देंगे।

आमरण अनशन शुरू करने के बाद अभी नहीं तो कभी नहीं के नारे के साथ 24 वन ग्रामों के लोग सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। शनिवार को धरने को प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एसलाल, गोपाल शर्मा, विमला आर्य, कविता देवी, शांति देवी, अरमा देवी आदि ग्रामीणों ने संबोधित किया। जबकि धरने में चंदन राम, मोहन राम, हरेंद्र कुमार, राजाराम, लक्ष्मण कुमार, पूरन सिंह नेगी, महेश चंद्र, गोधनराम, प्रकाश चंद्र, बसंती देवी, सरस्वती देवी, रमेश चंद्र, लीलाधर जोशी, मनी राम, सरोतरी देवी बैठे।

chat bot
आपका साथी