हरिद्वार में लोडर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत

भगवानपुर में अनियंत्रित लोडर की चपेट में आकर सहारनपुर निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 08:47 PM (IST)
हरिद्वार में लोडर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत
हरिद्वार में लोडर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत

हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार जिले के भगवानपुर में अनियंत्रित लोडर की चपेट में आकर सहारनपुर निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की की मोर्चरी में भिजवाया है।

भगवानपुर के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक लोडर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। घायल को इससे पहले अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जसप्रीत (30 वर्ष) पुत्र सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह निवासी शारदा नगर, सहारनपुर के रूप में हुई है। मृतक सिकंदरपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था। मृतक का एक ढाई साल का बेटा है। पुलिस ने बताया कि आरोपित चालक लोडर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। 

ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा परिवार 

झबरेड़ा मार्ग पर मंगलवार  शाम तेज गति से आ रहा ट्रक नारसन कला गांव स्थित राजकुमार के घर में घुस गया। उस समय घर के लोग अंदर काम कर रहे थे। अचानक ट्रक के घुसने से दीवार टूट गई। लोग चीखते-चिल्लाते बाहर की ओर भागे। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। ट्रक मालिक को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है।

कार खाई में गिरी पांच घायल 

पंजाब निवासी युवकों की कार मंगलवार को खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि पंजाब के अमृतसर लाहौरी गेट नियर नवाकोट निवासी चालक मोहित कुमार, पंचम गिल, रजनी, रोहित गिल, रोहन गिल कार से हरिद्वार स्नान करने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: आटो पलटने से चालक की मौत, परिजनों ने लगाया टक्कर मारने का आरोप

जैसे ही वह भगवानपुर-इमलीखेड़ा के मार्ग पर हकीमपुर तुर्रा गांव के पास पहुंचे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना पाकर इमलीखेड़ा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 108 आकस्मिक सेवा की मदद से सबको रुड़की के अस्पताल में उपचार दिलाया गया। चौकी प्रभारी अजय शाह ने बताया कि सबकी हालत ठीक है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में 160 किमी की बेकाबू रफ्तार कार ने ली युवक की जान, कार का इंजन उखड़कर कुछ दूर गिरा

chat bot
आपका साथी