गेहूं के लिए आसमान से बरसा 'अमृत'

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: मौसम की पहली बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है। खासकर गे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 03:00 AM (IST)
गेहूं के लिए आसमान 
से बरसा 'अमृत'
गेहूं के लिए आसमान से बरसा 'अमृत'

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: मौसम की पहली बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है। खासकर गेंहू की फसल के लिए यह बारिश किसी 'अमृत' से कम नहीं है। वहीं इस बारिश से अ¨सचित क्षेत्रों में खड़ी नौ हजार हेक्टेयर फसलों की भी सिंचाई हो गई है।

सर्दी की पहली बारिश के लिए किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। जिससे किसानों को गेहूं समेत सभी फसलों की ¨सचाई करनी पड़ रही थी, लेकिन सबसे अधिक दिक्कतें उन क्षेत्रों के किसानों को उठानी पड़ रही थी। जहां बारिश के अलावा ¨सचाई करने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ¨सचाई नहीं होने से फसलों को नुकसान हो रहा था, लेकिन सोमवार रात से शुरू हुई बारिश अ¨सचित क्षेत्रों के किसानों के लिए राहत लेकर आई है। बारिश से अ¨सचित क्षेत्रों की गेहूं, सरसों और मशहूर की फसलों की ¨सचाई होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं खासकर जिले भर में खड़ी गेहूं की 42 हजार हेक्टेयर गेहूं की फसल के लिए बारिश बहुत अच्छे खाद के सामान लगेगी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बारिश से गेहूं की फसल की बढ़वार तेजी के साथ होगी। जिससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगी। बारिश से सब्जी और गन्ने समेत सभी फसलों को लाभ होने की बात कृषि अधिकारी कह रहे हैं। मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार ¨सह यादव का कहना है कि अभी तक की बारिश फसलों के लिए लाभदायक है, लेकिन यदि बारिश और तेज होती है तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन फिलहाल बारिश से कोई नुकसान नहीं है।

chat bot
आपका साथी