.प्रतिदिन नालियों में बह रहा लाखों लीटर पेयजल

संवाद सहयोगी मंगलौर उत्तराखंड जल निगम की लापरवाही की वजह से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:20 PM (IST)
.प्रतिदिन नालियों में बह रहा लाखों लीटर पेयजल
.प्रतिदिन नालियों में बह रहा लाखों लीटर पेयजल

संवाद सहयोगी, मंगलौर: उत्तराखंड जल निगम की लापरवाही की वजह से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसको लेकर कस्बे के लोगों में रोष व्याप्त है।

जल संरक्षण को लेकर तमाम तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन इसका असर जल निगम पर होता दिखाई नहीं दे रहा है। जल निगम की लापरवाही के चलते जल की बर्बादी की बानगी अगर देखी जाए तो मंगलौर कस्बे में प्रत्येक दिन बहता लाखों लीटर पानी है। इसका कारण है कि जल निगम की ओर से डाली गई पाइप लाइन जगह-जगह से लीक हो चुकी है। ऐसे में उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। समाजसेवी विनोद बुद्धिराजा, चन्द्र प्रकाश खेत्रपाल, दीप किशोर आदि का कहना है कि सुबह और शाम के समय पानी सड़कों पर बह रहा है। उन्होंने इस बारे में कई बार शिकायत भी की लेकिन निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं जल निगम के अवर अभियंता डीएस नेगी का कहना है कि सड़क के बीच डाली लाइन से घरों तक दिए गए कनेक्शन में लीकेज है। इसको चेक करने के लिए ही थोड़ा पानी छोड़ा जाता है। पूरी लीकेज ठीक होने के बाद ही पूरी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी