ट्रेन की चपेट में आई महिला, हाथ-पैर कटे

जागरण संवाददाता रुड़की: रुड़की रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय महिला अनियंत्रित होकर

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 05:34 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आई महिला, हाथ-पैर कटे

जागरण संवाददाता रुड़की: रुड़की रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय महिला अनियंत्रित होकर ट्रेन की चपेट में आ गई। दुर्घटना में महिला के हाथ-पैर कट गये। सिविल अस्पताल से महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। महिला आसाम की रहने वाली है।

जानकारी के अनुसार ग्राम भदरपुर थाना भदरपुर जिला करीमगंज आसाम निवासी कार्तिक भगवानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित प्लाई फैक्ट्री में स्टोर विभाग में काम करता है। बुधवार को आसाम से कार्तिक पत्नी रोमा 32 के साथ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से भगवानपुर लौट रहा था। करीब साढ़े बारह बजे के करीब रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस पहुंची। रुड़की रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज न होने के कारण ट्रेन की गति धीमी थी, जिसके चलते कार्तिक रोमा के साथ प्लेट फार्म नंबर तीन पर उतरने लगा। उतरने के दौरान रोमा अनियंत्रित हो गई और गिर पड़ी। रोमा एक्सप्रेस की चपेट में आ गई, जिससे उसका हाथ व पैर कट गए। यात्रियों के शोर मचाने पर एक्सप्रेस रुकी और आनन-फानन में रोमा को बाहर निकाला गया। 108 की मदद से गंभीर अवस्था में रोमा को सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने आकस्मिक उपचार दिया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जीआरपी चौकी प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि आसाम से आने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का रुड़की में स्टापेज नहीं है। गति कम होने पर दंपती उतर रहे थे। इसी दौरान महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। बताया कि महिला व उसका पति भगवानपुर स्थित रायपुर में रह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी