.जाम से तीसरे दिन भी बिलबिला गए लोग

जागरण संवाददाता रुड़की लगातार तीसरे दिन हाईवे पर जाम लगने से लोग बिलबिला उठे। हरिद्वार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 07:05 PM (IST)
.जाम से तीसरे दिन भी बिलबिला गए लोग
.जाम से तीसरे दिन भी बिलबिला गए लोग

जागरण संवाददाता, रुड़की: लगातार तीसरे दिन हाईवे पर जाम लगने से लोग बिलबिला उठे। हरिद्वार में गंगा स्नान को जाने वाले वाहनों के चलते जाम की परेशानी हुई। जाम के चलते वाहनों को एक किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। जाम के आगे पुलिस के सारे इंतजाम धड़ाम हो गए। हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर दिल्ली से आने वाले वाहनों को वाया पुहाना होते हुए हरिद्वार भेजा गया। शहर में भी लोगों को सड़क पार करना मुश्किल हो गया।

शनिवार से जाम का सिलसिला जारी है। रविवार को भी रात तक जाम लगता रहा। रात करीब डेढ़ बजे तक पुलिस जाम खुलवाती रही। पुलिस जाम खुलवाकर लौटी तो सोमवार सुबह तीन बजे फिर से जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह से ही नारसन से रुड़की तक का सफर तय करने में वाहन चालकों को ढाई से तीन घंटे लग गए। इसके बाद फिर पुलिस सड़कों पर आ गई। सुबह से लेकर दोपहर तक जाम लगता रहा। हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को नारसन से लखनौता, पुहाना होते हुए भगवानपुर से हरिद्वार भेजा गया। इसके बावजूद भी जाम लगता रहा। पुलिस भी जाम खुलवाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक हाईवे पर पसीना बहाती रही। लोगों को सड़क पार करने में काफी समय लगा। शहर के अंदर भी लोगों को जाम झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहर से आने वाले वाहन चालक दिन भर जाम से परेशान रहे।

----------------

गंगनहर की पटरी भी पैक

रुड़की। हाईवे पर जाम लगने पर पुलिस ने वाहनों का दबाव कम करने के लिए यातायात गंगनहर की पटरी की तरफ डायवर्ट डाल दिया। कुछ ही देर में गंगनहर की पटरी भी जाम से पैक हो गई। यहां पर भी लोगों को निकलने में काफी समय लगा। गंगनहर की पटरी जाम होने का असर शहर के बाजारों में देखने को मिला। जाम से निकलने के चक्कर में कई जगह वाहनों में साइड लगने से लोगों के बीच नोकझोंक भी होती रही।

---------------

देहात में भी लगता रहा जाम

रुड़की। शहर के अलावा देहात क्षेत्र भी जाम से जुझता रहा। भगवानपुर, नारसन, पुहाना, झबरेड़ा और मंगलौर आदि जगह भी सुबह से लेकर शाम तक जाम लगता रहा। स्थानीय लोग भी जाम से बचने के लिए रास्ते बदलते नजर आए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी