कार में लिफ्ट देकर चोरी किए जेवर, बरेली के तीन लोग गिरफ्तार

गाड़ी में लिफ्ट देकर यात्रियों से उनका सामान लूटपाट करने वाले बरेली उत्तर प्रदेश के 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 05:08 PM (IST)
कार में लिफ्ट देकर चोरी किए जेवर, बरेली के तीन लोग गिरफ्तार
कार में लिफ्ट देकर चोरी किए जेवर, बरेली के तीन लोग गिरफ्तार

हरिद्वार, [जेएनएन]: देहरादून जा रहे एक यात्री को कार में लिफ्ट देकर तीन लोगों ने लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने कार समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से जेवरात भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

ज्वालापुर अहबानगर कड़च्छ निवासी जसवीर पुत्र पीतांबर सिंह की देहरादून में रिश्तेदारी है। रिश्तेदारी में शादी होने के चलते वह जेवर और कीमती सामान लेकर हरिद्वार से देहरादून जा रहे थे। हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास उन्हें कार सवार तीन लोग मिले। इन लोगों ने उन्हें देहरादून तक के लिए लिफ्ट देने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। हाईवे पहुंचने पर जाम लगा हुआ था। कार चला रहे युवक ने जसवीर को बताया कि जाम लगा होने के कारण वह देहरादून नहीं जा रहे हैं।

इस दौरान उसके दो साथियों ने उनका बैग गायब कर लिया। जसवीर नीचे उतर गए। गनीमत रही कि जसवीर को कार का नंबर याद रहा। चोरी का पता चलने पर उसने हरिद्वार कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने एसएसआइ जगमोहन रमोला ने पुलिस टीम के साथ मिलकर कार की तलाश शुरू कर दी। अलकनंदा घाट के पास मैदान में पुलिस ने आरोपितों को कार समेत दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम आसिफ पुत्र सरदार अली निवासी स्वालेमनगर, रामपुर रोड थाना किला, नासिर पुत्र साबिर हुसैन निवासी किला मोतीलाल, बजरिया थाना व शान मोहम्मद पुत्र सरफराज निवासी सुभाषनगर, खन्ना बिल्डिंग बरेली उत्तर प्रदेश बताया। 

यह भी पढ़ें: जान-पहचान का उठाया गलत फायदा, बंधक बनाकर कबाड़ी से लूट लिए पांच लाख

यह भी पढें: दस लाख लूटने की कोशिश, व्यापारी के बेटे पर झोंका फायर

यह भी पढ़ें: लूट के इरादे से बदमाशों ने दो कारों पर झोंके फायर

chat bot
आपका साथी