भेलकर्मी के घर चोरों ने लगाई सेंध, लाखों के जेवर और नगदी ले उड़े

एक भेलकर्मी के घर से चोरों ने लाखों के जेवर और हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 08:02 PM (IST)
भेलकर्मी के घर चोरों ने लगाई सेंध, लाखों के जेवर और नगदी ले उड़े
भेलकर्मी के घर चोरों ने लगाई सेंध, लाखों के जेवर और नगदी ले उड़े

हरिद्वार, जेएनएन। भेल सेक्टर-दो में एक भेलकर्मी के घर से चोरों ने लाखों के जेवर और हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोस के एक घर में भी चोरी का प्रयास हुआ, लेकिन चोर घटना को अंजाम नहीं दे पाए। पीड़ित भेलकर्मी ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक भेल के सेक्टर-दो निवासी भेलकर्मी आसाराम शनिवार की शाम रिश्तेदारी में गए थे। रिश्तेदारी लोकल होने के चलते वह रात के समय वापस लौट आए। घर लौटने पर दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए। अंदर पहुंचने पर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से लाखों के जेवर और नगदी गायब मिली। आस-पास के लोगों से परिवार ने जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन किसी को भी चोरी के बारे में कुछ पता नहीं रहा।

सूचना पर रानीपुर कोतवाली की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। इस बीच पता चला कि चोरों ने एक और घर में घुसने का प्रयास किया। भेलकर्मी आसाराम ने रानीपुर कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चेन स्नेचर और पर्स लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट बना दून शहर Dehradun News

यह भी पढ़ें: तीन घंटे के भीतर दो बुजुर्ग महिलाओं से चेन स्नेचिंग Dehradun News

chat bot
आपका साथी