सरकार के खिलाफ नारेबाजी

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 05:54 PM (IST)
सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जागरण संवाददाता, रुड़की: वेतन विसंगति समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन शिक्षकों ने पदोन्नति, रिक्त पद भरे जाने आदि मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ताला जड़ दिया। जिला संरक्षक जगपाल सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष चौ. बालेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है। मांगों को मनवाने के लिए शिक्षक सड़कों पर उतरने को भी तैयार हैं। ब्लॉक मंत्री निरुपमा वर्मा ने कहा कि हर बार मांगों को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन इस बार मांगे पूरी होने के बाद भी आंदोलन समाप्त होगा। धरना देने वालों में किरणपाल सिंह, योगेश कुमार सिंह, श्यामवीर, शिवजीवन सचान, सतेंद्र कुमार, अजय कुमार सैनी, अमरपाल सिंह, ब्रजेश कुमार, जावेद अख्तर, सुशील सैनी, जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, श्रद्धा शर्मा, अनामिका, सोनिया शर्मा, अंजू शाह, गीता लोहानी, भारती, दीपा कौशिक, अंजू कौशिक, मनीषा शर्मा, गीता शर्मा, सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, अलका, शैलेंद्र, देविका आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी