टीडीएस कटौती की दी जाएगी जानकारी

हरिद्वार : राज्य कर विभाग की ओर से 25 सितंबर को रोशनाबाद स्थित राज्य कर विभाग के सभागार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:52 PM (IST)
टीडीएस कटौती की  दी जाएगी जानकारी
टीडीएस कटौती की दी जाएगी जानकारी

हरिद्वार : राज्य कर विभाग की ओर से 25 सितंबर को रोशनाबाद स्थित राज्य कर विभाग के सभागार में तीन पालियों में टीडीएस कटौती की जानकारी दी जाएगी। इसमें पहली अक्टूबर से ढाई लाख रुपये से अधिक मूल्य के वस्तु या सेवा के भुगतान पर जीएसटी के स्त्रोत पर टीडीएस कटौती का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर अरुण कुमार ने बताया कि सभी आहरण वितरण अधिकारियों की ओर से ढाई लाख से अधिक मूल्य की वस्तु या सेवा की प्राप्ति पर किए जाने वाले भुगतान के स्त्रोत पर टीडीएस कटौती का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है। यह पहली अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इसके लिए विभाग के सभागार में तीन पालियों मे 25 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें उपायुक्त रोशनलाल, सहायक आयुक्त नेहा मिश्रा आदि प्रशिक्षण में विस्तार से जानकारी देंगे। (जासं)

chat bot
आपका साथी