स्टेशन अधीक्षक व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सम्मानित

जागरण संवाददाता हरिद्वार देश के रेलवे स्टेशनों में बेहतर कार्य के चलते स्वच्छता रैंकिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 09:14 PM (IST)
स्टेशन अधीक्षक व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सम्मानित
स्टेशन अधीक्षक व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सम्मानित

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: देश के रेलवे स्टेशनों में बेहतर कार्य के चलते स्वच्छता रैंकिग में टॉप- 10 आने पर गुरुवार को डेली पैसेजेंर वेलफेयर एसोसिएशन ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एमके सिंह और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बीएस रावत को सम्मानित किया। रेलवे स्टेशन स्थित अधीक्षक कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष आफताब खान ने अपने साथियों के साथ दोनों रेल अधिकारियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कहा कि कांवड़ मेले में एसएस और सीएमआई ने दिन-रात यात्रियों की सुविधाओं को लेकर समय-समय पर दौरा किया। पूरे रेलवे स्टाफ ने मेले के दौरान पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी करते हुए यात्रियों को अच्छी सुविधा देने का पूरा प्रयास किया। कहा कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन ने स्वच्छता रैंकिग में देश में दसवां, मंडल में पहला और उत्तर रेलवे जोन में दूसरा स्थान पाकर बुलंदी हासिल की है। सम्मानित होने वाले रेल अधिकारियों ने कहा हरिद्वार रेलवे स्टेशन को साफ- सुथरा रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य रश्मि श्रीवास्तव, अमरीश गर्ग, दिलशेर अली, अजय खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी