जेल से फरार हुआ विचाराधीन कैदी गिरफ्तार

उप कारागार रुड़की की दीवार फांदकर फरार हुए विचाराधीन कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:14 PM (IST)
जेल से फरार हुआ विचाराधीन कैदी गिरफ्तार
जेल से फरार हुआ विचाराधीन कैदी गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रुड़की: उप कारागार रुड़की की दीवार फांदकर फरार हुए विचाराधीन कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बिहार और पश्चिमी बंगाल की सीमा पर नाम बदलकर रह रहा था। मंगलवार को वह पिता को लेने के लिए रुड़की आया था। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित का चालान कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

गंगनहर कोतवाली रुड़की में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि उप कारागार रुड़की से 31 जुलाई को विचाराधीन बंदी शारुख पुत्र मुर्सलीन निवासी टांडा भनेड़ा बंदीरक्षकों को चकमा देकर एक पेड़ के सहारे जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया था। इस संबंध में गंगनहर कोतवाली में विचाराधीन बंदी के फरार होने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित की काफी तलाश की गई थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। आरोपित पर चार नवंबर को पांच हजार रुपये का नाम भी घोषित किया गया था। एसआइ नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम लगातार आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित बिहार व पश्चिमी बंगाल की सीमा पर कहीं पर छिपकर रह रहा है। उसने अपने पिता को गांव की संपत्ती बेचकर वहां बुलाया है। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अपने पिता को लेने के लिए आ रहा है। जब वह टांडा भनेड़ा गांव के मार्ग पर पहुंचा तो पुलिस टीम ने आरोपित को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नाम बदलकर रह रहा था। उसने स्वयं को दिल्ली का रहने वाला बताया हुआ था। वह वहां पर मजदूरी करके अपना काम चला रहा था। आरोपित का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है। टीम में एसएसआइ देवराज शर्मा, एसआइ नितेश शर्मा, कांस्टेबल कपिल देव, हसन जैदी, सुरेश रमोला एवं रविद्र खत्री आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी