शुगर मिल परिसर में लगेंगी पटाखों की दुकानें

संवाद सूत्र लक्सर प्रशासन ने नगर के आबादी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:49 PM (IST)
शुगर मिल परिसर में लगेंगी पटाखों की दुकानें
शुगर मिल परिसर में लगेंगी पटाखों की दुकानें

संवाद सूत्र, लक्सर: प्रशासन ने नगर के आबादी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। पटाखा कारोबारियों के साथ बैठक में प्रशासन ने आबादी क्षेत्र से अलग हटकर शुगर मिल परिसर में पटाखों की दुकानें लगाए जाने के निर्देश दिए। पटाखा कारोबारियों ने भी इस पर सहमति जताई है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो में प्रशासन की ओर से आबादी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बावजूद कारोबारी रेलवे फाटक के समीप ओवरब्रिज के नीचे दुकानें लगाते थे। पिछले साल प्रशासन के कड़े निर्देशों के बाद शुगर मिल परिसर में दुकानें लगी थीं। इस बार भी दीपावली से पहले सीओ राजन सिंह ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ कोतवाली में पटाखा कारोबारियों के साथ बैठक की। सीओ राजन सिंह ने कहा कि आबादी क्षेत्र में पटाखे बेचने वाले किसी भी व्यापारी को लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे। आबादी क्षेत्र में पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से आबादी क्षेत्र से अलग दुकानें लगाए जाने की बात कही। व्यापारियों की ओर से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आबादी क्षेत्र से अलग हटकर शुगर मिल परिसर में दुकानें लगाने का सुझाव दिया गया। मिल प्रबंधन के सहमति जताने के बाद प्रशासन ने भी इस पर अनुमति दे दी। पटाखा बाजार के समीप दमकल की गाड़ी तैनात रहेगी। दुकानदारों को दुकानों के बीच थोडा फासला रखने तथा दमकल गाड़ी आने-जाने के लिए पर्याप्त स्थान रखने को कहा गया है। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, नरेश कश्यप, शहजाद अली, मोहन, विशाल, सचिन, राजू, मनीष, अशोक, नितिन, मोहित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी