दुकान में काम करने वाले किशोर से मारपीट कर दुकानदार ने छीना फोन, जानिए वजह

हरिद्वार में किशोर को दुकानदार ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसका काम में मन नहीं लग रहा था और वो घर जाना चाहता था।

By Edited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 07:13 PM (IST)
दुकान में काम करने वाले किशोर से मारपीट कर दुकानदार ने छीना फोन, जानिए वजह
दुकान में काम करने वाले किशोर से मारपीट कर दुकानदार ने छीना फोन, जानिए वजह
रुड़की, जेएनएन। रामनगर में एक दुकानदार ने गोरखपुर निवासी किशोर के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। किशोर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने काम में मन नहीं लगने पर अपने घर जाने की बात कही थी। 
दरअसल, गोरखपुर के अलावलपुर गांव निवासी अमरजीत चौरसिया (17 वर्ष) करीब दस दिन पहले काम की तलाश में रुड़की आया था। रामनगर में एक दुकान पर वह नौकरी करने लगा। लेकिन यहां पर उसका मन नहीं लग पाया। अमरजीत ने रविवार को दुकानदार से कहा कि उसका काम में मन नहीं लग रहा है। वह अब अपने घर जाना चाहता है। 
यह बात सुनकर दुकानदार गुस्से में आ गया। दुकानदार ने अमरजीत के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल और आधार कार्ड छीन लिया। आरोप है कि बंधक बनाने का प्रयास भी  किया गया। किशोर वहां से भागकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को मामले की तहरीर दी। गंगनहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। किशोर को उसके घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
chat bot
आपका साथी