समय से पहले विद्यालय किया बंद, जवाब तलब

संवाद सहयोगी, रुड़की: सरकारी स्कूलों के समय से पहले बंद किए जाने की शिकायतें लगातार अि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:32 PM (IST)
समय से पहले विद्यालय  किया बंद, जवाब तलब
समय से पहले विद्यालय किया बंद, जवाब तलब

संवाद सहयोगी, रुड़की: सरकारी स्कूलों के समय से पहले बंद किए जाने की शिकायतें लगातार अधिकारियों को मिल रही हैं। इसी के चलते उप शिक्षा अधिकारी रुड़की ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरी बंद मिला। एबीईओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को लेकर शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ स्थानों पर शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालयों को छुट्टी से पहले ही बंद करके घर चले जाते हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप शिक्षा अधिकारी रुड़की रीना राठौर ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जब वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरी में पहुंची, तो उस पर ताला जड़ा हुआ था। उप शिक्षा अधिकारी दोपहर 2.40 बजे विद्यालय पहुंची थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि विद्यालय के शिक्षक विद्यालय बंद कर जा चुके हैं। विद्यालय को बिना किसी पूर्व सूचना के समय से पूर्व बंद किए जाने पर उप शिक्षा अधिकारी रीना राठौर ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को जारी पत्र में एबीईओ ने कहा है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उनका एक दिन का वेतन रोक दिया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी