बहन ने बांधी राखी, भाई ने दिया रक्षा का वचन

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन शहर और आसपास के क्षेत्रों में उल्लास के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:14 PM (IST)
बहन ने बांधी राखी, भाई ने दिया रक्षा का वचन
बहन ने बांधी राखी, भाई ने दिया रक्षा का वचन

जागरण संवाददाता, रुड़की: भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन शहर और आसपास के क्षेत्रों में उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियां बांधी। साथ ही भाई के लिए स्वस्थ जीवन और लंबी आयु की कामना की। वहीं भाई ने भी बहन को भी रक्षा का वचन देते हुए उपहार दिए। उधर, कोरोना संक्रमण के चलते बीते वर्षों की तुलना में बाजारों में कोई खास चहल-पहल नहीं दिखाई दी।

सोमवार को साढ़े नौ बजे से मुहूर्त शुरू होते ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधनी शुरू कर दी। वहीं कोविड-19 के चलते इस बार शहर से बाहर या दूसरे राज्यों में रहने वाले कई भाई-बहन घर नहीं आ पाए। इसके कारण उन्होंने ऑनलाइन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।

मिष्ठान की दुकानों और बाजार में रही कम भीड़: बीते वर्षों तक रक्षाबंधन के दिन सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव रहता था। यहां तक हाईवे से लेकर गलियां भी जाम हो जाती थी। लेकिन, इस साल कोरोना संक्रमण के कारण सड़कों पर भीड़भाड़ देखने को नहीं मिली। वहीं मिष्ठान की दुकानों पर जहां हर साल ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आती थी वहीं इस वर्ष चहल-पहल काफी कम रही। वहीं बाजार भी सूने-सूने ही दिखाई दिए।

chat bot
आपका साथी