पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी बोले, मुस्लिम समाज भी चाहता है अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर

पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि आज मुस्लिम समाज के लोग भी चाहते हैं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:02 PM (IST)
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी बोले, मुस्लिम समाज भी चाहता है अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी बोले, मुस्लिम समाज भी चाहता है अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर

हरिद्वार, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि आज मुस्लिम समाज के लोग भी चाहते हैं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने। भगवान की इच्छा होगी तो मंदिर अवश्य बनेगा। धर्मनगरी में स्लॉटर हाउस बनाना या न बनाना सरकार का काम है। यदि कोई भवन बनने से किसी का भला होता है तो इसका विरोध बेमानी है। 

प्रह्लाद मोदी गुरुवार को दिल्ली से ऋषिकेश जाते समय अल्प विश्राम के लिए डामकोठी में ठहरे थे। बताया वह ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में अहमदाबाद गुजरात के संत के प्रवचन में शामिल होने जा रहे हैं। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने और मंदिर बनने के सवाल पर कहा अब तो मुस्लिम समाज के लोग भी चाहते हैं अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बने। यदि प्रभु की ऐसी इच्छा है तो मंदिर अवश्य बनेगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी परिवार और घर की सीमाओं से परे हो चुके हैं। सवा करोड़ देशवासी उनके भाई, बहन, माता पिता हैं।

हरिद्वार में सरकार के स्लॉटर हाउस बनाने के निर्णय और भाजपा के कई विधायकों के विरोध के सवाल पर उनका जवाब था कि वह गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं। स्लॉटर हाउस बनाना या न बनाना सरकार का काम है। अगर किसी भवन के बनने से लोगों का भला होता है उसका विरोध बेमानी है। यदि कोई विरोध करता है तो इसका कारण वही जानें। इस दौरान मुस्लिम समाज और अन्य लोगों ने उनका फूल माला और बुके देकर स्वागत किया।यह भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख चुनाव को भाजपा ने झोंकी ताकत

उन्होंने कहा उनके लिए हिंदू मुसलमान सब बराबर है। स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय जनमंच के मंत्री अश्वनी मुद्गल, मंच के सहारनपुर जिलाध्यक्ष कारी शमशाद, मोहम्मद नईम मलिक, ध्रविश चौधरी, ज्वालापुर के नाजिम सलमानी, दीपक राणा, सचिन चौधरी, भाजपा नेता और पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, काजी चांद, संदीप मुद्गल, अमन मुद्गल आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: सेलाकुई नगर पंचायत के गठन में देरी से आक्रोश, मंत्री का पुतला जलाया Dehradun News

chat bot
आपका साथी