लंढौरा में बिजलीघर, खानपुर में कई विकास कार्यो को स्वीकृति

खानपुर विधानसभा के लंढौरा में बिजलीघर समेत पेयजल व परिवहन से जुड़ी योजनाओं पर अब तेजी से कार्य होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:12 AM (IST)
लंढौरा में बिजलीघर, खानपुर में कई विकास कार्यो को स्वीकृति
लंढौरा में बिजलीघर, खानपुर में कई विकास कार्यो को स्वीकृति

संवाद सूत्र, लक्सर: खानपुर विधानसभा के लंढौरा में बिजलीघर समेत पेयजल व परिवहन से जुड़ी योजनाओं पर अब तेजी से कार्य होगा। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के अनुरोध पर शासन ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में नौ विकास कार्यो को स्वीकृति दे दी है। संयुक्त सचिव ने इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि आठ मार्च 2019 को लक्सर में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के अनुरोध पर खानपुर क्षेत्र के लिए घोषणाएं की थी। लेकिन, कार्यक्रम स्थल लक्सर में होने के कारण त्रुटि के चलते विधानसभा क्षेत्र को लेकर असमंजस होने से इन घोषणाओं पर अमल नहीं हो सका था। विधायक चैंपियन ने बताया कि वह इसके लिए बीते छह महीने से निरंतर प्रयास कर रहे थे। उनके प्रयासों के बाद अब त्रुटि को सही कर सीएम की घोषणाओं पर क्रियान्वयन होने जा रही है। विधायक ने बताया कि खानपुर विधानसभा के अंतर्गत लंढौरा में 132 केवि बिजलीघर की स्थापना, मिलापनगर ढंढेरा और मोहनपुरा में जलनिकासी के लिए नाला निर्माण, खानपुर में लालचंदवाला, मिर्जापुर, माडाबेला और डुमनपुरी गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए पेयजल टंकी और पेयजल लाइन का कार्य, खानपुर क्षेत्र में 40 हैंडपंप लगाने और दो नलकूप निर्माण के कार्यो को स्वीकृति देते हुए संयुक्त सचिव ने संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा ढंढेरा में रेल अंडरपास के निर्माण की कार्रवाई भी शुरू हो गई है । इसके लिए रेलवे विभाग से अनुमति मिलने पर कार्य शुरू होगा। विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी वह लगातार प्रयासरत रहें। कार्यो को स्वीकृति के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है ।

chat bot
आपका साथी