स्मृति दिवस पर शहीद सिपाहियों को किया नमन

जागरण संवाददाता हरिद्वार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राणों का बलिदान देने वाले जाबांज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:31 PM (IST)
स्मृति दिवस पर शहीद सिपाहियों को किया नमन
स्मृति दिवस पर शहीद सिपाहियों को किया नमन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राणों का बलिदान देने वाले जाबांज पुलिसकर्मियों की शहादत को नमन करते हुए पुलिस लाइन में स्मृति दिवस मनाया गया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस सहित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

एसएसपी ने घटना को याद कर शहीदों को सलामी देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर सन 1959 को भारतीय क्षेत्र में चीन के सैन्य कर्मियों ने लद्दाख स्थित हॉटस्प्रिंग में घात लगाकर हमला कर दिया था। जिसमें दस पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। उनकी स्मृति में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस साल डयूटी के दौरान शहीद हुए झबरेड़ा थाने के कांस्टेबल योगराज को भी श्रद्धांजलि दी गई। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात नवनीत भुल्लर, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, एएसपी सदर आयुष अग्रवाल सहित सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व पुलिस परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।

--------------------

आप्रेशन मुक्ति के तहत 115 बच्चों को भेजा स्कूल

हरिद्वार : डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार की पहल पर चलाए जा रहे आप्रेशन मुक्ति अभियान के तहत सोमवार को सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में टीम ने 57 बच्चों को स्कूल भ्रमण कराते हुए दाखिला कराया गया। आपरेशन मुक्ति टीम के सदस्य निरीक्षक पीसी मठपाल, उपनिरीक्षक भवानी शंकर पंत, उपनिरीक्षक नन्द किशोर, कांस्टेबल राकेश, मुकेश, रजनीश, महिला कांस्टेबल प्रतिभा, रचना ने 57 बच्चों को सत्यापित किया। इन बच्चों व परिजनों को दिव्य सेवा मिशन हरिद्वार का भ्रमण कराया गया। अभियान के दौरान कलियर क्षेत्र से 41 बच्चों व रानीपुर मोड़ और टिबड़ी क्षेत्र से 17 बच्चों सहित कुल 115 बच्चों का दाखिला स्कूलों में कर शिक्षा से जोड़ा गया।

chat bot
आपका साथी