विवाहिता को घर से निकालने पर पति समेत पांच पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने पर उसके ससुरालियों ने मारपीट कर घर स

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 01:06 AM (IST)
विवाहिता को घर से निकालने पर पति समेत पांच पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने पर उसके ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

ज्वालापुर कोतवाली में नूर बाग निवासी रुबी पुत्र अच्छन सिद्धीकी ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी शादी खालापुर मुजफ्फरनगर निवासी मामून सिद्धीकी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। रुबी ने बताया कि उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से भी अधिक दान दहेज शादी में दिया था, लेकिन उसका पति व ससुराल वाले उसे आये दिन दहेज कम लाने को लेकर किसी न किसी बात पर प्रताड़ित करते रहते थे। इस बीच उसे उसके पति व ससुरालियों ने मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया। जिस पर उसने मायके पहुंचकर पुलिस को पति व ससुरालियों के विरुद्ध कार्रवाई को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तब कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस को दहेज का मुकदमा दर्ज करने आदेश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उनमें पति मामून सिद्धीकी, ससुर रिजावनूद्धीन सिद्धीकी, सास अकीला बेगम, फातिमा, श्याईना शामिल हैं। कोतवाल धीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी