हरिद्वार: NSA अजीत डोभाल बोले, खेल को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर (बीईजी) रुड़की पहुंचे। यहां के प्रमुख स्थल देखने के बाद उन्होंने सेंटर में आयोजित हॉकी मैच का उद्घाटन किया। साथ ही रुड़की में अपने पिता से जुड़ी स्मृतियों को भी याद किया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 10:11 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 10:11 AM (IST)
हरिद्वार: NSA अजीत डोभाल बोले, खेल को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा
हरिद्वार: NSA अजीत डोभाल बोले, खेल को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा।

जागरण संवाददाता, रुड़की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर (बीईजी) रुड़की पहुंचे। यहां के प्रमुख स्थल देखने के बाद उन्होंने सेंटर में आयोजित हॉकी मैच का उद्घाटन किया। साथ ही, रुड़की में अपने पिता से जुड़ी स्मृतियों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। वहीं, एनएसए अजीत डोभाल ने इंजीनियर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एच सिंह के साथ बंगाल सैपर्स वॉर मेमोरियल का भी दौरा किया। 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर रुड़की से उनकी तमाम स्मृतियां जुड़ी हैं। बचपन में वह पहली बार पिता के साथ बीईजी में आए थे। उनके पिता भी सैन्य अधिकारी रहे हैं और वह हॉकी के खिलाड़ी थे। उन्होंने कई बार बीईजी के मैदान पर अपने पिता को हॉकी खेलते देखा है। 

एनएसए अजीत डोभाल के पिता गुणानंद डोभाल रुड़की आइआइटी स्थित थ्री यूके एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर रहे हैं। खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेंटर से रवाना हुए। इस मौके पर बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर के कमांडेट ब्रिगेडियर राजू सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस समेत जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि अजीत डोभाल का जन्म वर्ष 1945 में घीड़ी गांव में हुआ था। कक्षा चार तक की शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में ली। इसके बाद अजमेर के सैनिक स्कूल में प्रवेश लिया। आगरा विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उनका आइपीएस में चयन हुआ।

यह भी पढ़ें- NSA अजित डोभाल पत्नी संग उत्तराखंड दौरे पर, मां ज्वाल्पा का लिया आशीर्वाद; देखें तस्वीरों में

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी