्रलिब्बरहेड़ी गन्ना समिति चुनाव में अनियमितता का आरोप

संवाद सहयोगी हरिद्वार गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी के चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:31 AM (IST)
्रलिब्बरहेड़ी गन्ना समिति चुनाव में अनियमितता का आरोप
्रलिब्बरहेड़ी गन्ना समिति चुनाव में अनियमितता का आरोप

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी के चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की गई है। किसान मजदूर संगठन की ओर से की गई शिकायत में चुनाव में शामिल किए सहकारी संस्थाओं के नामित डेलीगेट्स को हटाने की मांग की गई है।

सोमवार को किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी से की गई शिकायत में बताया कि लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति मंगलौर के चुनाव में अनियमितताएं की जा रही हैं। आरोप लगाया कि समिति के डायरेक्टर के चुनाव में 21 ऐसी सहकारी संस्थाओं के नामित डेलीगेट्स को भी वोट अधिकारी दे दिया गया है। जिन समितियों पर न तो जमीन है और न ही वह सहकारी समिति के माध्यम से शुगर मिलों को गन्ना बेचती हैं। इन संस्थाओं का नाम समिति के सदस्यता रजिस्टर में भी नहीं है। बावजूद इसके इन्हें डायरेक्टर के चुनाव में शामिल कर लिया है। बताया कि संस्थाओं के नामित डेलीगेट्स को चुनाव में वोट का अधिकार दे दिए जाने से पूरा चुनाव प्रभावित हो जाएगा। इससे निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संस्थाओं के डेलीगेट्स को चुनाव से बाहर किया जाए। राकेश अग्रवाल ने बताया कि छह नवंबर को चुनाव अधिकारी को आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिससे उन्होंने अब उन्होंने जिलाधिकारी से चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए संस्थाओं के नामित सदस्यों को मतदाता सूची से हटाया जाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी