कुपोषण दूर करने को करें सहयोग

संवाद सूत्र, कलियर: जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए सभी को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 09:18 PM (IST)
कुपोषण दूर करने को करें सहयोग
कुपोषण दूर करने को करें सहयोग

संवाद सूत्र, कलियर: जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए सभी को आगे आना होगा। जिले के करीब चार हजार कुपोषित बच्चों को जल्द ही इस अभियान से जोड़कर जिले को कुपोषण से मुक्त कराया जाएगा। डीएम ने यह बात मेहवड़ गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के शुभारंभ पर कही।

डीएम ने कहा कि जिले में कुपोषण को दूर करने के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। कुपोषण को दूर करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों एवं एनजीओ को भी इस दिशा में आगे आकर काम करना चाहिए। लक्ष्य यह है कि 2019 तक जिले के चार हजार बच्चों को कुपोषण से दूर किया जाएगा। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कोई भी कुपोषित न रहे। एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने कहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इस दिशा में काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल, बीडीओ मन¨वदर कौर, बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मवीर ¨सह, देव ¨सह, शैली प्रजापति, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी